T20 World Cup 2022 में मोहम्मद शमी की ये बल्लेबाज बढ़ा सकते है चिंता

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की लंबे समय बाद वापसी हुई है। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 की भारतीय टीम में चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह चुना गया है। मोहम्मद शमी की वापसी से भारतीय फैंस काफी ज्यादा खुश है। क्योंकि टीम इंडिया की गेंदबाजी एशिया कप 2022 में काफी खराब नजर आई, जिससे टीम मैनजमेंट खासा नाराज नजर आया। ऐसे में शमी से काफी उम्मीद है।
सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के वॉर्म-अप मैच में आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी ने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से हर किसी को हैरान कर दिया। उन्होंने अपने ओवर में 4 रन देकर 3 विकेट लिए। शमी की शानदार गेंदबाजी से टीम काफी खुश है। लेकिन शमी के सामने अभी बहुत ज्यादा चुनौतियां है। कुछ बल्लेबाज उनके ऊपर हावी हो सकते है, चलिए जानते है –
1. मोहम्मद रिज़वान
पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में है। उनका टी20 फॉर्मेट में बल्ला शानदार चल रहा है। ऐसे में रिज़वान शमी के सामने हावी हो सकते है। शमी को मोहम्मद रिज़वान के सामने सूझबूझ से गेंदबाज़ी करनी होगी।
2. बाबर आज़म
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म का बल्ला भी शानदार फॉर्म में है। बाबर और रिज़वान एक बार क्रीज़ पर जम गए तो भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा सकते है। ऐसे में मोहम्मद शमी के सामने भी दोनों बल्लेबाज़ घातक साबित हो सकते है।

3. डेविड वार्नर
ऑस्ट्रेलिया के बांए हाथ के बल्लेबाज डेविड वार्नर भी शानदार फॉर्म में है। वह मोहम्मद शमी सामने अपना रूप कभी भी दिखा सकते है। वार्नर भी शमी के सामने किसी चुनौती से कम नहीं है।

4. जोस बटलर
इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर काफी घातक बल्लेबाज है। जोस बटलर हर किसी गेंदबाज़ के लिए घातक साबित हो सकते है। मोहम्मद शमी को बटलर से सावधान रहना होगा।

5. डेविड मिलर
डेविड मिलर ने एशिया कप 2022 में भारतीय गेंदबाज़ो की जमकर धुनाई की थी। वह भी जबरदस्त फॉर्म में है। ऐसे में डेविड मिलर भी मोहम्मद शमी चिंता बढ़ा सकते है।