लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए बीजेपी पार्टी ने रविवार को अपना घोषणा पत्र (Manifesto) जारी किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में भाजपा ने घोषणापत्र जारी किया।
पीएम मोदी ने घोषणा पत्र से जारी करने से पहले जनधन खाते, उज्ज्वला योजना, शौचालय निर्माण से लेकर जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने, राम मंदिर निर्माण, तीन तलाक खत्म करने का जिक्र किया गया।
उन्होंने ने पार्टी का ‘संकल्प पत्र’ (modi guarantee yojana) जारी करते हुए कहा, ‘’पूरे देश को बीजेपी के घोषणापत्र का इंतजार रहता है। इसकी बड़ी वजह ये है कि बीजेपी ने हर गारंटी को पूरा किया है।’’
‘’इस संकल्प पत्र में चार वर्गों युवा शक्ति, महिला शक्ति, किसान और गरीबों को सशक्त करने पर जोर दिया है। साथ ही बड़ी संख्या में रोजगार देने की गारंटी दी है।
संकल्प पत्र की खास बातें
- वन नेशन, वन इलेक्शन और कॉमन इलेक्टोरल रोल की भी व्यवस्था आएगी
- अगले पांच साल तक मुफ्त राशन, पानी और गैस कनेक्शन और पीएम सूर्यघर से जीरो बिजली बिल
- आयुष्मान भारत से पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज जारी रहेगा
- मध्यम वर्ग परिवारों के लिए पक्के घर, स्वास्थ सेवाओं का विस्तार
- नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लागू होगी, हर नागरिक को हाई क्वालिटी शिक्षा प्राप्त होगी
- 2036 में ओलंपिक की मेजबानी करेंगे
- युवाओं के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर, इन्वेस्टमेंट, मैन्युफैक्चरिंग, हाई वैल्यू सर्विसेज, स्टार्टअप और टूरिज्म और खेल के जरिये लाखों रोजगार के अवसर मिलेंगे।
- नारी वंदन अधिनियम को लागू करेंगे
- बीज से बाज़ार तक किसानों की आय बढ़ाने का प्रयास करेंगे. श्रीअन्न को सुपरफूड की तरह स्थापित करेंगे, नेनो यूरिया और प्राकृतिक खेती से ज़मीन की सुरक्षा करेंगे
- मछुआरों के जीवन छूते हर पहलू, जैसे कि नाव का बीमा, फिश प्रोसेसिंग यूनिट, सैटेलाइट द्वारा समय पर जानकारी, इन सभी को मज़बूत करेंगे
- मछली पालकों को सी-वीड और मोती की खेती के लिए भी प्रोत्साहित करेंगे
- गिग वर्कर्स, टैक्सी ड्राइवर, ऑटो ड्राइवर, घरों में काम करने वाले श्रमिक, माइग्रेंट वर्कर्स, ट्रक ड्राइवर, कुली, सभी को ई-श्रम से जोड़ेंगे और कल्याणकारी योजनाएं पहुंचाएंगे
- तिरुवल्लुवर कल्चरल सेंटर के ज़रिए भारत की संस्कृति को विश्व में ले जाएंगे
- भारत की क्लासिकल भाषाओं के अध्ययन की व्यवस्था उच्च शिक्षण संस्थाओं में करेंगे
- 2025 को जनजातीय गौरव वर्ग के रूप में घोषित करेंगे
- एकलव्य स्कूल, पीएम जनमन वन उत्पादों में वैल्यू एडिशन और ईको टूरिज्म को बढ़ावा देंगे
- ओबीसी, एससी और एसटी समुदाय को जीवन के हर क्षेत्र में सम्मान देंगे