Asia Cup 2023: पाकिस्तान के दिग्गज ने कहा – ‘हम भारत को कहीं भी हरा सकते हैं’

आख़िरकार Asia Cup 2023 का शेड्यूल जारी हो गया। इस बार एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन भारतीय टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी।
हाल में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा था कि अब भारत-पाकिस्तान के मुकाबले एकतरफा हो गए हैं। गांगुली के इस बयान पर अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वकार यूनुस ने पलटवार किया। उन्होंने दावा किया है कि पाकिस्तान की टीम भारत को कहीं भी हरा सकती है।
वकार युनुस ने ओवल में खेले गए 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले का उदाहरण देते हुए कहा कि पाकिस्तान की टीम भारत को अगर ओवल में हरा सकती है तो फिर कहीं भी हराने की क्षमता रखती है। इसके बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।
2 सितंबर को होगा पाकिस्तान और भारत का मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को श्रीलंका के Pallekele में मुकाबला खेला जायेगा है। इस मैच पर सभी की नजर है। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला काफी रोमांचक होता है।