भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारें सूर्यकुमार यादव इन दिनों काफी सुर्खियों में है। वह अभी एशिया कप में टीम का हिस्सा बने हुए है। सूर्यकुमार अपनी पारी से हर किसी दिल जीतने में कामयाब हो रहे है। वह अपनी पारी में छक्के और चौकों के बिना गेंदबाजों से बात ही नहीं करते है।
SKY गेंदबाजों के ऊपर कहर बनकर टूट रहे है। एशिया कप के चौथे मैच में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों पर 68 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 360 डिग्री पर छक्का लगाया। सूर्यकुमार क्रीज पर सेट होने के बाद 360 डिग्री शॉट जरूर खेलते है। अब उन्होंने क्रिकेट जगत में मिस्टर 360 डिग्री भी कहा जाने लगा है।
एबी डिविलियर्स की राह पर…
सूर्यकुमार यादव का करीब हर मैच में 360 डिग्री शॉट खेलने पर उनकी तुलना अब साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज और 360 डिग्री शॉट के जनक एबी डिविलियर्स से की जाने लगी है। क्रिकेट जगत में 360 डिग्री नाम से मशहूर डिविलियर्स के सामने बड़ा से बड़ा गेंदबाज पानी पीते थे। डिविलियर्स बड़ी की आसानी से 360 डिग्री शॉट खेलते थे। अब सूर्यकुमार अभी डिविलियर्स की राह पर चलते नजर आ रहे है।
SKY का पसंदीदा शॉट
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान सूर्यकुमार यादव ने कहा, “मैंने इन शॉट की प्रैक्टिस पहले नहीं की थी। जब में काफी युवा था तब अपने दोस्तों के साथ ठोस पिच पर रबड़ बॉल से काफी ज्यादा क्रिकेट खेला करता था। लिहाजा इस तरह के शॉट मेरे अंदर वहां से आए। अब ये शॉट मुझे खेलने में कोई परेशानी नहीं होती। एक बार क्रीज पर सेट होने के बाद मुझे यह शॉट खेलने में मजा आता है।”
टीम में जगह बनाने के लिए करना पड़ा काफी संघर्ष
14 सितंबर 1990 को मुंबई, महाराष्ट्र में जन्मे सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। साल 2010 में मुंबई की तरफ से प्रथम श्रेणी (First Class) क्रिकेट में उन्होंने कदम रखा। इसके बाद उन्होंने विजय हजारे ट्राफी (2010 ), सयेद मुश्ताक अली ट्राफी (2010) और रणजी ट्राफी (2011) खेली।
इस दौरान उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और साल 2012 में आईपीएल की मुंबई इंडियन्स टीम का हिस्सा बने। लेकिन 2 साल तक खेलने का मौका नहीं मिला।
आईपीएल 2014 में उन्हें खेलने का मौका मिला। वह जानते थे कि अगर यह मौका हाथ से निकल गया तो टीम जगह मिलना मुश्किल हो जायेगा और उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर के खिलाफ अपने पहले मैच में 20 गेंद में 5 छक्कों की मदद से 98 रन की शानदार पारी खेली। उनकी यह पारी देख बड़ा से बड़ा क्रिकेटर भी हैरान रह गया। हर तरफ सूर्यकुमार यादव की चर्चा होने लगी।
लेकिन लगातार शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिल रही थी। उन्होंने यह सपना भी 14 मार्च 2021 को पूरा हो गया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 में डेब्यू कियाऔर वह टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में भी इनका नाम है |