भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे है। उनके बल्ले से 2 साल से एक भी शतक नहीं आया है। ऐसे में दुनियाभर के उनके फैंस काफी परेशान है। फैंस उनके लिए काफी दुआ भी कर रहे है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अपनी खराब से गुजरने के बाद भी उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई।
विराट कोहली के दिन-ब-दिन Instagram और Twitter पर फैंस की संख्या में इजाफा हो रहा है। उनके इंस्टाग्राम पर 212 मिलियन फोल्लोवेर्स है जो किसी भी भारतीय सेलिब्रिटी के मुकाबले सबसे ज्यादा है। अब इससे ही जाहिर होता है कि ख़राब फॉर्म के बावजूद उनकी फैन फॉलोइंग में कोई गिरावट नजर नहीं आई। लेकिन आज हम आपको उनकी कुछ कमियां बताने जा रहे है जिसको जानकर आपको थोड़ी हैरानी होगी।
ये है वो कमी –
किंग कोहली जब भी मैदान पर होते है तो स्टेडियम में एक ही नाम बार-बार सुनने को मिलता है, वो है “कोहली-कोहली” । स्टेडियम में किस भी उम्र के फैंस हो बस “कोहली-कोहली” ही बोले रहते है। वहीं जब वह बैटिंग और फील्डिंग कर रहे होते है तो स्टेडियम का माहौल ही अलग हो जाता है।
जब विपक्षी टीम का विकेट गिरता है तो कोहली का celebration स्टाइल काफी aggressive होता है। यही आक्रामक स्टाइल विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को पसंद नहीं आता है। क्योंकि कोहली celebration मनाते समय कई बार कुछ इशारे ऐसे कर रहते है जिसकी वजह से वह कभी-कभी खिलाड़ियों के दुशमन भी बन जाते है। यही कोहली की कमी है।
लेकिन विराट कोहली काफी अच्छे स्पोर्ट्स खिलाड़ी होने के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी है। वह मैच खत्म होने के बाद विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से मिलते है, जिससे यह पता चलता है कि कोहली मैदान जैसे है वैसे असल में है नहीं।
कोहली का करियर कुछ ऐसा है –
टेस्ट – कोहली ने टेस्ट में 102 मैचों की 173 पारियां में 55.69 की स्ट्राइक रेट से 8074 रन बनाए, जिसमे 27 शतक भी शामिल है।
वनडे – किंग कोहली का वनडे काफी शानदार है। उन्होंने 262 मैचों 253 पारियां में 92.84 की स्ट्राइक रेट से 12344 रन बनाए, जिसमे 43 शतक भी शामिल है।
T20I – विराट कोहली ने T20 इंटरनेशनल में 100 मैचों 92 पारियां में 137.18 की स्ट्राइक रेट से 3343 रन बनाए, लेकिन वह T20I में अभी तक शतक नहीं पाए।
पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों एशिया कप 2022 में टीम का हिस्सा है। एशिया कप UAE में खेला जा रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम आठवीं बार यह खिताब अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेगी।